डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, 10 वर्षीय कार्ययोजना का आगाज़

- जयपुर
उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को परिवहन भवन, जयपुर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) प्रथम के सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पहल का उद्देश्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालयों, और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। परिवहन मंत्री ने बताया कि यह जागरूकता रथ न केवल सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देगा, बल्कि सीपीआर और अन्य आपातकालीन चिकित्सा सहायता के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। इससे नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति व्यवहारिक परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए 10 वर्षीय कार्ययोजना तैयार की है, जिसका लक्ष्य 2030 तक सड़क हादसों में लगभग 50% की कमी लाना है। यह कार्ययोजना तीन चरणों में लागू की जाएगी: प्रथम चरण 2025 से 2027, द्वितीय चरण 2027 से 2030, और तृतीय चरण 2030 से 2033 तक। इस योजना को वर्ल्ड बैंक की सहायता से विभिन्न देशों में अपनाई जा रही सर्वोत्तम गतिविधियों को समायोजित कर तैयार किया गया है।
डॉ. बैरवा ने संबंधित विभागों, जैसे पीडब्ल्यूडी, परिवहन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन विभाग आदि, को समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के लिए मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है।