पीएमश्री बालिका विद्यालय में इक्कीसवीं सदी की शिक्षा और कौशल विषयक एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

सादड़ी। स्थानीय पीएमश्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में इक्कीसवीं सदी की शिक्षा और कौशल विषयक एक दिवसीय कार्यक्रम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में संपन्न हुआ।
पीएमश्री योजना प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वर्ष भर हुई गतिविधियों की जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने इक्कीसवीं सदी को ज्ञान की सदी के साथ सूचना की सदी बताया तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के आलोक में सूचना कौशलों द्वारा व्यक्तित्व विकास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने वर्ष पर्यन्त सीखें कौशलों का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो द्वारा सबका मन मोह लिया।
वीरम राम चौधरी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद मनीषा ओझा रमेश सिंह राजपुरोहित सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा गजेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी देसूरी ब्लाक से चयनित एक मात्र बालिका विद्यालय है।
Would you be keen on exchanging links?