politicsNews

बाली: मणिपुर मामले पर कांग्रेसजनो ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया

“मणिपुर जलता रहा-प्रधानमंत्री सोता रहा” की तख्तियां हाथो में लेकर कांग्रेस नेता खेतसिंह मेड़तिया, हितेश सिरोया, रतन जणवा, चंदनसिंह बारवा, अमृत परिहार, इंदु चौधरी, विजय राज चौधरी, सादड़ी प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा़, हेप्पी मेवाडा़, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी, मनोनीत शंकर देवड़ा, ओमजी परिहार, प्रवीण चौधरी सहित कई कार्यकर्ता बाली मुख्य मार्ग पर पहुंच कर जोरदार नारेबाजी कर प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

पाली- जिले के बाली मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मणिपुर में हो रही हिंसा के संबंध में त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम बाली तहसीलदार रवि शेखर चौधरी को ज्ञापन देकर कांग्रेस जनों ने बाली मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का  पुतला जलाकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में बाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों क्षेत्रों से कार्यकर्ता पदाधिकारी व प्रदेश पीसीसी सदस्य भी पहुंचे ज्ञापन में लिखा कि मणिपुर राज्य में बीजेपी की गलत नीतियों झूठ आश्वासनों चुनाव घोषणा पत्र की वादाखिलाफी की वजह से मैंतेई व कुर्की समुदाय के लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे मानवता शर्मसार हो रही है जिसको हैवानियत की प्रकाष्ठा बताया ज्ञापन में लिखा कि गत करीब 3 माह से उक्त हिंसक प्रदर्शनों के तहत विशेष तौर से महिलाओं को चिन्हित कर उनके साथ बलात्कार, लज्जा भंग, निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाना, कुर्की समुदाय की बस्तियों को जलाकर ध्वस्त कर आतंकित कर उस में व्याप्त और सुरक्षा की वजह से भयग्रस्त है जिससे कुकी समाज पलायन करने हेतु मजबूर है और ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार राज धर्म की पालना नहीं कर रहे हैं जिससे सुप्रीम कोर्ट को भी दखल करने हेतु मजबूर होना पड़ा ज्ञापन में लिखा कि मणिपुर में कुर्की समाज की महिलाओं पुरुषों के जीवन संपत्ति की सुरक्षा हेतु अविलंब कार्यवाही करने एवं दोषियों को गिरफ्तार कर दंडित करने की मांग की है.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य खेत सिंह मेड़तिया, पीसीसी सदस्य चंदनसिंह राजपुरोहित बारवा, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रतन जणवा, एडवोकेट अमृत परिहार, राकेश मेवाड़ा, इंदु चौधरी, हितेश सिरोया, आरिफ हुसैन, प्रमोद चौधरी, अब्दुल नासिर, लालाराम चौधरी, कानाराम चौधरी, प्रवीण सिंह चौहान, एडवोकेट विक्रमादित्य सिंह, महेंद्र परिहार, गोमाराम चौधरी, प्रवीण चौधरी, महावीर जैन, हैप्पी मेवाड़ा, सांखला राम चौधरी, साबिर छिपा, ओम प्रकाश परिहार, वसीम नागौरी, प्रवीण कुमावत, राहुल बिदावत, बाबूलाल मेघवाल, उत्तम सिंह, मोहनलाल चौधरी, पार्षद रमेश प्रजापत शंकर देवड़ा देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, ओमप्रकाश दवे एडवोकेट और हनुवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.


यह संबंधित खबर भी पढ़े-

नाडोल: बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, PCC सदस्य डॉ राठौड़ ने करवाया समाधान

क्या है राजस्थान युवा महोत्सव? ब्लॉक स्तर पर होंगे आयोजन, पढ़े यह पूरी खबर

मणिपुर की घटना को लेकर कुशला भील संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय, कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 3578 पद

पीसीसी सचिव डिम्पल राठौड़ का कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत

प्रदेश में क्रमोन्नत विद्यालयों के लिए 1456 पदों का होगा सृजन

राजस्थान में 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण राजीव गाँधी ओलंपिक खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button