politicsNews

मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी। मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी द्वारा मारवाड़ से रानी तक सीधी सड़क के निर्माण हेतु 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्रवासियों द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ जंक्शन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक केसाराम चौधरी को साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मौजूद रहे गणमान्य

सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन सुथार, पार्षद महेश भील, पार्षद पदम सिंह राठौड़, रोहित वैष्णव सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक ने दिया विकास कार्यों का भरोसा

विधायक केसाराम चौधरी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि मारवाड़ से रानी के बीच सीधी सड़क बनने से आमजन को यात्रा में सुगमता मिलेगी तथा यह सड़क क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

जनता में उत्साह एवं आभार

स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक के इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए आभार प्रकट किया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी इसी तरह विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार जनता की भलाई के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button