शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत जहाजपुर में की गई कार्रवाई
मोनू सुरेश छीपा।
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत होली के त्यौहार को देखते हुए जहाजपुर तथा पंडेर में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार निरीक्षण तथा नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा, डॉक्टर घनश्याम चावला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा जहाजपुर के सदर बाजार स्थित श्री लक्ष्मी एजेंसीज से लाल मिर्च पाउडर , जय अंबे ट्रेडर्स से खाद्य तेल का नमूना तथा पंडेर स्थित श्री खेतेश्वर जोधपुर मिष्ठान भंडार से मलाई बर्फी का नमूना लिया गया लिए गए नमूनो को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े जिला कलेक्टर ने किया ज़िले के विभिन्न नाका चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा , ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा, सरस डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा गोपाल खटीक मौजूद रहे।
One Comment