सेसली पार्श्वनाथ भगवान की भव्य गुलाल बांदोली हर्षोल्लास के साथ संपन्न

- सेसली
श्री सेसली पार्श्वनाथ भगवान की भव्य गुलाल बांदोली हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। यह आयोजन रात 8:00 बजे मंदिर जी से रथ पर सवार होकर प्रारंभ हुआ। लाभार्थी परिवार ने पूरे सेसली में गुलाल उड़ाकर आनंद लिया और भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियाँ मनाईं।
इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान के अध्यक्ष मुकेश भंडारी एवं सचिव विक्रम राठौड़, बाली मित्र मंडल मुंबई के अध्यक्ष नरेंद्र परमार एवं सचिव किरण कितावत सहित दोनों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने संभाली। समूचे सेसली में भव्य भगवान की गुलाल बांदोली निकाली गई।
इस महा महोत्सव को सफल बनाने में बाली जैन संघ के अध्यक्ष बाबूभाई मंडलेसा, कांति भाई कितावत, ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टीगण किरण भाई चोपड़ा, जयंती भाई, रणजीत भाई, श्रीपाल भाई कितावत, प्रकाश धोका, जयंती भाई गेमावत, विमल भाई रांका आदि का विशेष योगदान रहा। बाली जैन संघ के अध्यक्ष महोदय ने अथक परिश्रम किया, जिसका प्रतिफल इस भव्य गुलाल बांदोली के रूप में देखने को मिला।
लाभार्थी परिवार प्रकाश भाई तिलोकचंदजी कितावत ने गुलाल उड़ाकर आनंद लिया। इस दौरान पारंपरिक मारवाड़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली – जलती हुई मसालों के साथ ऊँट गाड़ियाँ, घोड़े पर सवार कलाकार, गेर नृत्य और पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकार पूरे आयोजन का आकर्षण बने। सहनाई वादक अशोक बेड़ ने अपनी खुली जीप से लाभार्थी परिवार को गुलाल उड़ाने का अवसर प्रदान किया।
इस ऐतिहासिक गुलाल बांदोली में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया। अब सभी भक्तजन 2 मार्च 2025 को होने वाली प्रतिष्ठा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।