Breaking Newsलोकसभा चुनाव 2024
मंगलवार को 3 प्रत्याशियों ने चार नामांकन पत्र दाखिल किये
पाली । लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पाली लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने 4 नामंकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी, एलएन मंत्री ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया मे मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लाल सिंह देवासी, इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस से संगीता बेनीवाल ने दो नामांकन पत्र दाखिल किया तथा इंडियन पीपलस इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के बस्तीराम ने नामांकन दाखिल किया। पाली लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।