News
पूर्व राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल के जन्मदिवस पर सादड़ी में बच्चों को बांटी गई कॉपियां

- सादड़ी।
युवा कांग्रेस बाली विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवंशा के नेतृत्व में मंगलवार को सादड़ी में पूर्व राज्य मंत्री एवं लोकसभा पाली सांसद प्रत्याशी आदरणीय श्रीमती संगीता बेनीवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी-किताबें वितरित की गईं।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंशा ने बताया कि संगीता बेनीवाल के सामाजिक एवं जनसेवी कार्यों से प्रेरणा लेते हुए यह पहल की गई। उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने अपने कार्यकाल में बालक-बालिकाओं की शिक्षा एवं विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

इस अवसर पर विजय माली, अर्पित, जगदीश सुथार, नरपत मीणा, अर्जुन, नवीन, श्रवण राईका, राकेश, रवि, ललित चौधरी सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।










