राज्य सरकार प्रदेश में सड़क तंत्र को अधिक मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन नगरपालिकाओं में 86 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए 21.34 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
इसमें लालसोट नगर पालिका में 6 करोड़ रुपए की लागत से 9 हजार 105 मीटर लम्बाई की 32 सड़कों, मण्डावरी नगर पालिका में लगभग 7.78 करोड़ रुपए लागत से 10 हजार 110 मीटर लम्बाई की 25 सड़कों तथा रामगढ़ पचवारा नगर पालिका में लगभग 7.56 करोड़ रुपए की लागत से 10 हजार 950 मीटर लम्बाई की 29 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस प्रकार लगभग 21.34 करोड़ रुपए की लागत से 86 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े –
पीएम मोदी की राजस्थान को बड़ी सौगात: पांच मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण एवम शिलान्यास
सादड़ी: बिजली समस्या को लेकर बिजलीघर के आगे धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष मेवाड़ा
क्या है राजस्थान युवा महोत्सव? ब्लॉक स्तर पर होंगे आयोजन, पढ़े यह पूरी खबर