National NewsNews

हिंदी दिवस पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय विचार गोष्ठी आयोजित

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
मथुरा। पेसवानी

हिंदी दिवस के अवसर पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश द्वारा खंडेलवाल सदन, मथुरा में राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय राठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में घोषणा की कि मथुरा में शीघ्र ही प्रेस क्लब की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय पत्रकारों को एक संगठित और सशक्त मंच प्राप्त होगा।

मथुरा के विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि मथुरा जैसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगर में पत्रकारिता केवल समाचारों का संचार नहीं करती, बल्कि यह समाज की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण का भी कार्य करती है। उन्होंने पत्रकारों के हितों के लिए सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, मीडिया कॉन्सिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक ललित शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह मातृभाषा और लोकतंत्र दोनों की पहचान है। उन्होंने पत्रकारों और युवाओं से अपील की कि वे हिंदी के प्रचार-प्रसार और इसे जनभाषा के रूप में सशक्त बनाने में सक्रिय योगदान दें।

शर्मा ने पत्रकारों की भूमिका बताते हुए कहा कि पत्रकार प्रजातंत्र का सशक्त पहरी होता है जो समाज के विभिन्न वर्गों और सरकार के बीच सत् की भूमिका निभाता है। संगठन महामंत्री नीरज गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज पत्रकारिता अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है, इसलिए संगठनों की भूमिका और वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन ओर भी महत्वपूर्ण हो गया है, गुप्ता ने कहा कि मीडिया कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स पत्रकार सुरक्षा कानून व ग्रामीण स्तर के पत्रकारों के हित में संघर्षरत है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान से 30 सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। अध्यक्षीय संबोधन मे संजय राठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने जोर दिया कि आज मीडिया अनेक सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

श्री राठी ने मथुरा में प्रेस क्लब की स्थापना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्थानीय पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच होगा। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम बाघी, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शान्तिगौतम ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज गोयल ने हिंदी पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया।

मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के संयोजक मफ़तलाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं और देशभर से आए पत्रकार साथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से पत्रकारों की सहभागिता इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाती है और यही एकजुटता संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ।

आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुक्रमपाल, राजस्थान से मीडिया कॉन्सिल ऑफ राजस्थान के महासचिव संगठन योगेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जैन, गेंदमल पालीवाल, ललित मेहरा,दिलीप शाह,दिनेश पंचोली,रमेश नाथ योगी, शिवकुमार कौशिक,मनीष जाजड़ा,महेंद्र माहेश्वरी,सुशील गोस्वामी, सुरेश उपमन्यु , अजय वार्ष्णेय, दिल्ली से अजेश कुमार, सोमबीर कादियान सहित अनेकों पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button