बाली। श्री लक्ष्मीनारायण धाम स्थित श्री आत्मधाम गुरु मंदिर मंदिर बारवा में शरद पुर्णिमा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी, उपाध्यक्ष मुकेशसिंह सोनाना, कोषाध्यक्ष अशोकसिंह विंगरला, पूर्व अध्यक्ष जयसिंह सोकड़ा, पूर्व सचिव अर्जुनसिह बारवा, भामाशाह मोहनसिंह एस बारवा, प्रवीणसिंह बारवा, नन्दु सिंह पी बारवा एवं रतनसिंह बारवा सहित प्रबुद्ध धर्मप्रेमियों के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कि श्री आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ पर शरद पुर्णिमा महोत्सव पर ध्वाजारोहण, महाआरती एवं महाप्रसादी के लाभार्थी सुन्दर कंवर पत्नी मंगलसिंह, मनोहरसिंह, कल्याणसिंह, गणपतसिंह जालमसिंह पुत्र मंगलसिह रायगुर परिवार विंगरला के हाथो सम्पन्न हुआ। साथ ही बाहर से आये सभी धर्मप्रेमियों का आत्मधाम सेवा समिति ने स्वागत किया।
श्री आत्मधाम सेवा समिति अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी ने कहा कि धर्म एव आस्था ही समाज की मुख्य धरोहर हैं जहां समाज एकमत होकर निर्णय लेते वहीं देवता भी निवास करते हैं। ऐसा ही आत्मधाम गुरु मंदिर आस्था का समाज का प्रमुख दर्शनीय स्थल है। अन्त में सभी ने धर्म के जयकारे लगाकर सभी धर्म प्रेमियों ने पुरा ऑडिटोरियम हॉल गुंजा दिया। मातृशक्ति भी काफी संख्या में कार्यक्रम मैं उपस्थित रही।
Having read your blog, you obviously know what you are talking about. I’m sure visiting my page Article Sphere about SEO will be worth your time!