डीएमबी विद्यालय सादड़ी के प्रतिभा सम्मान समारोह में 54 छात्रों व 36 शिक्षकों का हुआ अभिनंदन
प्रतिभा सम्मान समारोह: सादड़ी डीएमबी विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों का भव्य सम्मान

सादड़ी। देवीचंद जी मायाचंद जी बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में सत्र 2022-23 और 2023-24 की शैक्षिक उपलब्धियों को सम्मानित करने हेतु भव्य “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 54 छात्र-छात्राओं और 36 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा प्रथम से नौवीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों में से प्रथम तथा दसवीं से बारहवीं तक कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों में से प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को पारितोषिक दिया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रथम सादड़ी छगनलाल भाटी ने की, जबकि मुख्य अतिथि कमल पुनमिया रहे। यह समारोह स्वर्गीय मूलचंद जी खीवसरा की स्मृति में आयोजित किया गया। न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित सी.पी.ए. नेमी एच. खीवसरा ने अपने प्रतिनिधि अंकित छाजेड़ के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
1955 से क्षेत्रीय शिक्षा की सेवा में समर्पित इस विद्यालय ने अनेक छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारा है। देश-विदेश में फैले हजारों पूर्व छात्र विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस परंपरा को जारी रखने की अपील करते हुए खीवसरा ने विद्यालय को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उपप्रधानाचार्य मीठालाल बोराणा, जगदीश चंदेल, ओमप्रकाश शर्मा, नरेंद्र कुमार राठौड़, महेंद्र कुमार, मोहनलाल जाट, कानाराम सोलंकी, हेमंत कुमार गर्ग, वीरेंद्र सिंह भाटी, कमलेश रिंडर, मंगल सिंह भाटी, कुपाराम, राकेश पुरी, विजय सिंह गोड, खुशवन्ती, निखिल रायका, जगदीश लीलावत, सुरेंद्र कुमार, भंवर सोलंकी, चुन्नीलाल लोगेशा, गेस्ट फैकल्टी नरेश मोबारसा, भरत रिंडर, नरेंद्र परिहार, ऋतुराज सिंह, भरत गेहलोत, अर्जुन कुमार, दिनेश चौधरी आदि शामिल रहे।
समारोह में छात्रों और शिक्षकों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।