News

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की बैठक में लिया घर घर अक्षत अभियान का निर्णय

राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पीले चावल से आमंत्रण देने के लिए युवा उत्साहित, 

सादड़ी 20दिसंबर।  22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लेकर स्थानीय बालकनाथ मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मोहनलाल व सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली के सानिध्य में नगर समिति की बैठक हुई।

बैठक में सादड़ी नगर वार्ड समितियों का गठन किया गया तथा अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र घर घर जाकर देने का निर्णय लिया गया तथा 22जनवरी को नगर के चौराहों, मंदिरों की रोशनी से सजावट करने, सुंदर काण्ड भजन सत्संग करने तथा हर घर दीपक जलाने का निर्णय लिया।

Read also

कोठार गांव में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक

बैठक में राम काज में सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक धार्मिक संस्थाओं, प्रबुद्ध जनों समेत हर व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया गया। जिला कार्यवाह मोहनलाल ने रामजन्म भूमि के गौरवशाली इतिहास को सबके सामने रखा तथा इस ऐतिहासिक दिन को भव्य व दिव्य बनाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने आवश्यक सुझाव भी दिए। कल्याण मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीना, अरविंद परमार, कालूराम माली, शिवलाल देवासी, गुलाब राम बाफना, एडवोकेट विनोद मेघवाल, रामपाल सिंह मेवाड़ा, महेंद्र सुथार, कांति लाल गहलोत, मांगीलाल सगरवंशी, नारायण राईका, दिलीप मालवीय, दिनेश लूणिया, मोटा राम घांची, प्रकाश चौहान, दिनेश मीणा, नगाराम मीणा, अनिल बोहरा, पन्ना लाल माली, विमल कुमार, कुलदीप सिंह, रविन्द्र कुमार सैन, धीरज राजपुरोहित, सतीश जोशी, संतोष जांगिड़, कैलाश हिंगड, मगाराम हिंगड, अमित कुमार उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 22जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है जिसे लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां हो रही है, युवाओं में भी राम लला के भव्य मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से आए पीले चावल से नगरवासियों को आमंत्रांत्रित करने के लिए उत्साहित हैं।

Back to top button