SCHOOLNewsVIDHYA BHARATI NEWS

भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में नगर रैली का आयोजन

पत्रकार बाबूलाल लोंगेसा

विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली द्वारा भारतीय नववर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्था प्रधान मनोहर रावल ने बताया की भारतीय नववर्ष पर नगर वासियों को शुभकामना देने हेतु विद्यालय के भैया बहिन द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली बाली नगर के मुख्य मार्ग रंजन सराय, मैन बाजार, प्रताप चौक, सुभाष बस्ती, आई ओ सी कॉलोनी मार्ग से जयघोष के साथ निकाली गई साथ ही रैली प्रमुख आचार्य विनोद कुमार व रमेश चौधरी के नेतृत्व में राडावा में साईकिल रैली निकाली। आचार्य पुष्पेंद्र सिंह व अशोक कुमार ने बहिनों के सहयोग से नगर के मुख्य चौराहों पर नगर वासियों को तिलक व मुंह मीठा कराकर नववर्ष की मंगलकामना की। समापन कार्यक्रम में आचार्य बाबूसिंह राजपुरोहित ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य सुरेंद्र सिंह, तगाराम, भंवरलाल मारू, सोहनलाल, भंवरलाल, अशोक कुमार, दीपिका परिहार, कांता राजपुरोहित, निधि राजपुरोहित,दीपिका गोस्वामी,भाग्यवती चारण,ममता सीरवी, चित्रा नागर, राखी कंवर आदि उपस्थित थे।


⇓ यह भी पढ़े  ⇓

  1. चेटीचण्ड के उपलक्ष में किया ध्वजारोहण, भगत दादा गोविंद राम की मूर्ति का किया अनावरण
  2. पीपलू में बैंक ऑफ बड़ौदा प्रथम तल पर, दिव्यांगजनों के लिए रैंप नहीं, वृद्धजनों को होती है परेशानी
  3. आदि विनित महिला मंडल शालगिरा पर स्नेह मिलन आयोजित
  4. झूलेलाल मंदिर मे 51 जोड़ो ने चेत्र नवरात्री पर की घट स्थापना
  5. करमा बाई महिला संस्था को सामाजिक कार्यों के लिए किया सम्मानित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button