लोकसभा चुनाव 2024
एसीएस होम ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक- लोकसभा चुनाव की तैयारी व विभागीय कार्यो पर की चर्चा

जयपुर।
-
बैठक में महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण, उप महा महासमादेष्टा प्रथम, निदेशक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, उप महासमादेष्टा द्वितीय, संयुक्त शासन सचिव गृह ग्रुप-7 विभाग एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह द्वारा विभागीय कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान गृह रक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों के अलग अलग बिंदुओं की जानकारी हासिल कर फीडबैक लिया। विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने लोकसभा चुनाव के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
Sorry, there are no polls available at the moment.
Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.